नीमकाथाना। अभिभाषक संघ ने शेखावाटी संभाग बनाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। बार संघ अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने बताया कि सीकर, चुरू व झुंझुनू तीनों जिलों को समाविष्ट कर नया शेखावाटी संभाग बनाने की मांग की है। शेखावाटी क्षेत्र में सीकर, चुरू, झुंझुनू जिले आते हैं। सीकर का क्षेत्रफल 7742.43 वर्ग किलोमीटर, झुंझूनू का 5298 वर्ग किलोमीटर, चूरू का 13859 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल है। जिनका कुल क्षेत्रफल 270529.43 किलोमीटर क्षेत्रफल हैं। राज्य सरकार द्वारा भरतपुर संभाग बनाया गया है। जो चुरू सीकर , झुंझुनू से क्षेत्रफल करीब 9400 वर्ग किलोमीटर छोटा है।आबादी में करीब चार लाख जनसंख्या कम है। जबकि भरतपुर संभाग में 4 जिले भरतपुर , करौली , धौलपुर , सवाई माधोपुर चार जिलों का संभाग बनाया हुआ है। इस प्रकार चूरू , सीकर , झुंझुनू तीनों जिलों की जनसंख्या क्षेत्रफल की दृष्टिगत रखते हुए शेखावाटी संभाग बनाया जाना न्याय संगत और उचित है। राजस्थान सरकार की जनहित की नीति , सस्ता , शीघ्र और सुलभ न्याय उपलब्ध करवाने की नीति को ध्यान में रखते हुए सीकर , चुरू , झुंझुनू जिलों को मिलाकर शेखावाटी संभाग बनाया जाए ताकि आमजन को संभागीय स्तर की सेवाएं , राजस्व न्यायालय , भू प्रबंध बाबत आदि कार्य संभागीय स्तर के कार्य अति शीघ्र हो सके। इस दौरान नरेश सामोता, राजेंद्र प्रसाद भाटिया, योगेश शर्मा, मानसिंह बिजारणियां, दर्शन सैनी, बलबीरसिंह झाखड़, ओमप्रकाश महला, संजय गुर्जर, जयप्रकाश चौधरी, रामावतार लांबा, हरिसिंह सैनी, प्रह्लाद यादव सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।
अभिभाषक संघ ने शेखावाटी संभाग बनाने को लेकर ज्ञापन सौंपा
January 21, 2022
0