नीमकाथाना(मनीष टांक) विधायक सुरेश मोदी के अथक प्रयासों से सिरोही, आगवाड़ी, मांकड़ी व खादरा पंचायतों की सड़कों को स्वीकृत करवाया था उनका गुरुवार को विधायक मोदी ने शिलान्यास किया।
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने विधायक मोदी का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया। ग्राम पंचायत सिरोही से आगवाड़ी तक सड़क का निर्माण 15 लाख रूपये लागत से, ग्राम पंचायत मांकड़ी में एस.एस.-13 से मांकड़ी तक सड़क का निर्माण 20 लाख रूपये लागत से और ग्राम पंचायत खादरा से पुरानी एस.एच.-37 बी से नीमोद तक सड़क का निर्माण 30 लाख रूपये की लागत से होगा। ग्रामीणों द्वारा वर्षो पुरानी मांग पूरी होने पर विधायक का आभार जताया।
विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि जहां-जहां सड़क की मांग थी, उन सड़कों की स्वीकृति के लिए काम किया। अधिकारियों को कार्य की गुणवता को ध्यान में रखते हुए तय समय सीमा के भीतर का पूरा करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पूर्व प्रधान कान्ता प्रसाद शर्मा, जिला परिषद सदस्य कैलाश बोपिया, पं.स.सदस्य कोशल्या देवी, पं.स. सदस्य बनवारी सैनी, पूर्व सरपंच विरेन्द्र यादव, सरपंच जयप्रकाश कस्वा, सरपंच सुमित्रा देवी, सरपंच विनोद मीणा, सरपंच लक्ष्मी देवी, रामकुमार यादव, शारूख खान, प्रमोद यादव, राधेश्याम शर्मा, छगन शर्मा, राजाराम गुर्जर, मालाराम वर्मा, रामदेव सिंह यादव, मोहर सिंह यादव, धमेन्द्र यादव, पूर्व सरपंच बनवारी, साधूराम सैनी, गीगाराम सैनी, ख्यालीराम स्वामी, धर्मवीर यादव, सुरेन्द्र सैनी एवं समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।