नीमकाथाना। महिला अधिकारिता महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में आई एम शक्ति उड़ान योजना का शुभारंभ किया गया। जिसकी अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष सरिता दीवान व सरोज अग्रवाल ने की। जिसमे 5 चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों की 10 से 45 वर्ष की किशोरियां एवं महिलाओ को सैनेट्री नेपकिन का निशुल्क वितरण किया गया है। इस अवसर पर महिला अधिकारिता ब्लॉक सुपरवाइजर हितेश शर्मा, महिला परवेक्षक अरुणा राजपूत, मंजू लखीवाल, सरोज इंदुलिया द्वारा सम्मानित व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । महिलाओ में होने वाले महावारी में स्वच्छता की कमी के कारण होने वाले संक्रमण और बीमारियों पर बताया गया। इस अवसर पर समस्त सुपरवाइजर, चिमन, सरताज यादव, शशिकला एवं 5 चिन्हित केंद्रों की कार्यकर्ता सहयका सहयोगिनी और लाभार्थी महिला एवं किशोरी उपस्थित रही।