नीमकाथाना। इलाके के भगेगा की पहाड़ियों में आज एक मृत पैंथर का शव मिला।पेंथर के शव का उस समय पता चला जब पहाड़ी क्षेत्र में एक युवक सुखी लकड़ी तोड़ कर ला रहा था तभी उसकी नजर पैंथर पर गिरी तो वह घबरा गया और इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शव को नीमकाथाना रेंज कार्यालय लाया गया जहां उसका पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार किया गया। रेंजर श्रवण बाजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि भगेगा की पहाड़ी पर एक पैंथर का शव है जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर लेकर आए जहां उसका पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया। पैंथर का शव दो से 3 महीने पुराना बताया जा रहा है। वही पशु चिकित्सकों का कहना है कि पैंथर की उम्र करीब 13 से 14 वर्ष है जो वृद्ध है प्राथमिक दृष्टया में पैंथर की मौत का कारण वृद्ध होने का बताया जा रहा है साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा। बता दे पेंथर का आधा शव मिला है प्राथमिक दृष्टि से अनुमान लगाया जा सकता है कि पैंथर के शव को जानवरों ने खा लिया।
भगेगा की पहाड़ियों में मिला मृत पैंथर, चिकित्सकों के मुताबिक दो से तीन माह पुराना शव
December 19, 2021
0