नीमकाथाना(मनीष टांक) शेखावाटी आंचल के सीकर झुंझुनूं व चूरू जिलों का संभाग गठित करने की मांग को लेकर गुरुवार को अभिभाषक संघ नीमकाथाना ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला के जरिए मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन भेजा।
अधिवक्ताओं ने नए संभाग के गठन को लेकर ज्ञापन में अवगत कराया कि सीकर झुंझुनू जिले जयपुर संभाग के अंतर्गत आते हैं जबकि चूरू बीकानेर के अंतर्गत आता है । जयपुर संभाग में झुंझुनू, सीकर के अलावा अलवर में दौसा जिले भी है, जयपुर संभाग के पास 5 जिलों का दायित्व वहन करने में उक्त जिलों की जनता के साथ समुचित विकास की दृष्टि से न्याय नहीं हो रहा है।
शेखावाटी के सीकर, चूरू, झुंझुनू का नया संभाग बनाया जाता है तो प्रशासनिक व कानून व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित ढंग से नियंत्रित किया जाना आसान होगा और क्षेत्र का विकास भी होगा। इस दौरान अभिभाषक संघ अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, नव निर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, देवेंद्र चौधरी, मनीराम जाखड़, हरीश देवन्दा, ओमप्रकाश महला, राजेंद्र भाटिया, नरेश समोता सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।