नीमकाथाना। देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत व उनके सहयोगी अन्य सैन्य अफसरों की हेलीकॉप्टर क्रैश होने की दुर्घटना में हुई आयस्मिक मौत पर प्रताप छात्रावास नीमकाथाना में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में तंवरवाटी राजपूत सभा के पूर्व अध्यक्ष मोती सिंह कुरबड़ा ने सीडीएस बिपिन सिंह रावत की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए देश के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया। भाजपा नेता विष्णु चेतानी ने सीडीएस रावत की मौत पर जश्न मनाने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार के लोगों का ध्यान रखें कर संबंधित जगह पर उनकी शिकायत करें। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पन्ने सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए देश के आम नागरिकों से अपील की कि उनके द्वारा दिखाया गया देश भक्ति के मार्ग पर चलकर इस देश को पुनः विश्व गुरु बनाने का मार्ग प्रशस्त करें। पूर्व सैनिक नरेंद्र सिंह तवर ने सीडीएस रावत के साथ बिताए अपने पलों को साझा किया। श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में वक्ताओं के उद्बोधन के बाद बिपिन सिंह रावत की फोटो पर पुष्प अर्पित कर सभी ने श्रद्धांजलि दी। अंत में सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त हुए सभी सैनिकों के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम में तंवरवाटी राजपूत महासभा के श्रीपाल सिंह तवर, डॉक्टर नरेंद्र सिंह तंवर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कमलेश मैगोतिया, शंकर चेतानी, नरेंद्र सिंह शेखावत, ओमवीर सिंह जिलो, भोपाल सिंह तंवर, दशरथ सिंह तंवर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत व सहयोगी सैन्य अफसरों को दी श्रद्धांजलि
December 11, 2021
0