पूर्व में तहसीलदार ने अतिक्रमियों को माना था दोषी
नीमकाथाना। निकटवर्ती ग्राम मंढोली पथ में ग्रामीणों ने सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने को लेकर शिकायत की। राजस्व रिकार्ड अंग्रेजी हुकूमत से आज दिनांक तक रास्ते की भूमि खसरा नं 297 पर पक्का अतिक्रमण मकानात भूमाफियों द्वारा किया जा रहा है। उक्त प्रकरण को लेकर पूर्व में जनहित को ध्यान में रखते हुए पूर्णमल यादव, धर्मपाल सैनी सहित अन्य ग्रामीणों ने तहसीलदार के यहां मामला दर्ज करवाया। सुनवाई के दौरान उक्त प्रकरण को लेकर तहसीलदार सत्यवीर यादव द्वारा मौका मुआयना करवाकर 91 के तहत कार्रवाई की गई थी। अतिक्रमियों को दोषी मानते हुए वसूली के आदेश भी किए गए। लेकिन आज दिनांक तक उक्त प्रकरण में प्रशासन ने रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त नहीं करवाया। सोमवार को ग्राम पंचायत मंढोली में प्रशासन गांवों के संग अभियान चला। जिसमें पुनः शिकायतकर्ताओं ने विधायक सुरेश मोदी, एडीएम अनिल महला, अभियान प्रभारी बृजेश गुप्ता को शिकायत दी। जिसमें मौके से अतिक्रमण को हटाने की मांग रखी। शिकायत पर विधायक मोदी ने कहा कि जल्दी ही उक्त प्रकरण की जांच करवाकर अतिक्रमण मुक्त कर आमजन के लिए रास्ता खुलवा दिया जाएगा। वहीं प्रधान प्रतिनिधि पूर्व सरपंच वीरेंद्र यादव ने अतिक्रमण को लेकर तत्काल आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।