नीमकाथाना। खेतड़ी मोड़ बालिका विद्यालय में युवा शक्ति सेवा समिति की तरफ से बालिकाओं को स्वेटर वितरण का कार्यक्रम रखा गया। युवा शक्ति सेवा समिति के कार्यकर्ताओं के खेतडी मोड बालिका विद्यालय में पहुंचने पर विद्यालय स्टाफ के द्वारा माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया। युवा शक्ति सेवा समिति की पूजा अग्रवाल ने बताया कि सर्दी के बढ़ जाने पर स्वेटर के अभाव में कई छात्राएं विद्यालय नहीं आ पाती हैं और शिक्षा से वंचित रह जाती हैं आज ऐसी छात्राओं को समिति की तरफ से स्वेटर वितरित किया गया है स्वेटर पाने से छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है। समिति की प्रिया दीवान ने बताया कि बालिकाओं में शिक्षा की कमी है और आने वाले समय में समिति विद्यालय स्टाफ के साथ मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में भी काम करेगी। कार्यक्रम में जुगल शेखावत, सुनीता गोयल, अंजु मोदी, रेखा मोदी, सैफ़ाली, नीतू, आयुषी, बबीता, कंचन, प्रिया, निशा, सुनीता चौधरी , पूजा, तनु व अंजु गोयल मौजूद रही।
युवा शक्ति सेवा समिति ने बालिका विद्यालय में बच्चों को स्वेटर वितरित की
November 23, 2021
0