नीमकाथाना। उपखंड क्षेत्र के गांव पुरानाबास मे सोमवार को प्रशासन गांव के संग अभियान का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी व उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि अभियान मे 22 विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।शिविर मे कोविड गाइडलाइन का पालन किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य द्वार पर शिविर में भाग लेने वाले लगभग 2200 आगंतुकों को हैड सैनिटाइजेशान ,सभी आगंतुक को मास्क वितरित किये गये। लाभाथिर्यो को लाभ के साथ एन 95 मास्क वितरण तथा 100 एमएल सैनिटाइजर वितरण किए गए ,कोविड टीकाकरण 350 लोगों के किया गया। उपखंड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी ब्रजेश कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में विधायक सुरेश मोदी की उपस्थिति में शिविर के दौरान लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। शिविर में खाता दुरुस्ती के 87,सहमति से खाता विभाजन 16,प्रचलित रास्ते 07,नामांतरण 172,अतिक्रमण हटाना 02,जारी पट्टो की संख्या 236,पीएम आवास योजना 01,पीएम फसल बीमा योजना 1285,जारी ई श्रम कार्ड 23,दिव्यांग प्रमाण पत्र 07,अल्पकालीन ऋण 30 लाख ,सहित अनेक कार्य मौके पर सम्पादित किये गए। इस दौरान विधायक सुरेश मोदी ने शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया। शिविर में उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार, तहसीलदार सत्यवीर यादव, पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजूराम सैनी, प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोन्टू कृष्णिया, ग्राम पंचायत सरपंच, उपप्रधान सहित शिविर में दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
प्रशासन गावों के संग अभियान: पुरानाबास में विभिन्न कार्यों का हुआ निस्तारण
November 29, 2021
0