नीमकाथाना। सदर थाना अंतर्गत किशनपुरा में चोरों ने जीण माता मंदिर में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर में रखे दानपात्र से करीब 4 लाख 80 हजार नगद एवं सोने चांदी के छत्र चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पर सदर थानाधिकारी कस्तूर वर्मा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल सदर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
जीण माता मंदिर में लगे दानपात्र से लाखों रुपए सहित सोने चांदी के छत्र चोरी, डॉग स्क्वायड से जुटाए साक्ष्य
October 23, 2021
0