नीमकाथाना प्रशासन शहरों के संग अभियान में नगर पालिका में चिकित्सा विभाग की तरफ से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में डॉक्टर दिनेश चौधरी मय स्टाफ के साथ मौजूद रहे।
परीक्षण में ब्लड प्रेशर- ब्लड शुगर व हिमोग्लोबिन की जांच की गई, जिन की भी जांच त्रुटिपूर्ण आ रही थी। उन्हें चिकित्सीय टीम उचित दिशा निर्देश देकर दवाई वितरित कर रही थी। गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन जांच भी परीक्षण शिविर में की गई।
परीक्षण शिविर में कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज उपलब्ध थी। जिन भी लोगों को एक भी डोज नहीं लगी है उन्हें प्रथम डोज, व जिन्हें प्रथम डोज लगने के बाद उसका समय पूरा हो चुका है वह उन्हें दूसरी डोज लगाई जा रही थी।
प्रशासन शहरों के संग अभियान में चिकित्सा परीक्षण शिविर पहली बार ही लगा है, इस बार इस अभियान में चिकित्सा परीक्षण शिविर लगने से आमजन को बहुत लाभ मिल रहा है व अभियान की सार्थकता भी साबित हो रही है। इस दौरान एलटी दुर्गाप्रसाद यादव, बबीता आदि मौजूद रही।