नीमकाथाना। यूपी के लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर जान बुझ कर गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी गई जिसको लेकर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश मीणा के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने सोमवार को राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता को किसानों ने ज्ञापन दिया हैं। ज्ञापन में राष्ट्रपति से प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे अभिषेक को गिरफ्तार करने, तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने व अराजकता फैला रही उत्तरप्रदेश सरकार गिरफ्तार करने की की मांग की है। इस मौके पर नीमकाथाना प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, पार्षद मदन लाल आडतिया, सरपंच सुरेश खेरवा, पूर्व सरपंच मालीराम वर्मा, महेंद्र यादव, महेश सैनी, मोहन सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।