नीमकाथाना। क्षेत्र के छावनी में पिछले कुछ दिनो से नगर पालिका द्वारा करीब 200 साल पुराने कब्रिस्तान से सटकर सामुदायिक भवन की आड में गलत तरीके से निर्माण किया जा रहा है। जिसको लेकर कब्रिस्तान बचाओं संघर्ष कमेटी ने नगरपालिका के अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में लिखा है कि मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारियों द्वारा कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को स्थगन आदेश दिखाया जाने के बावजूद निर्माण कार्य चल रहा है। इस अवैध रूप से हठधर्मिता पूर्वक किये जा रहे कार्य से यह आक्रोश अब ग्रामीण इलाकों के अल्पसंख्यक समुदाय में भी बढ़ने लगा है। वहीं निमार्ण कार्य से हजारो मुस्लिम समुदाय के लोगो की भावनाओं को मध्य नजर रखते हुए इस अवैध अतिक्रमण को नही रोका तो नीमकाथाना मे जल्द उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। कमेटी ने कोरोना प्रोटोकॉल के चलते किसी भी सूरत में आंदोलन नहीं करने बात कही पर मजबुरन तीन दिन में यह अवैध निर्माण नही रोका गया तो आंदोलन किया जाएंगा।
कब्रिस्तान को बचाने को लेकर संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन
October 09, 2021
0