नीमकाथाना। उपखण्ड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत भगेगा में शनिवार को प्रशासन गांव के संग अभियान आयोजित हुआ। जिसमें कुल 965 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। लोगों को इसका लाभ मिला इस पर ग्रामीणों ने प्रशासन एवं सरकार का आभार व्यक्त किया। उपखण्ड अधिकारी ब्रजेश कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भगौठ का खेल मैदान चारागाह भूमि में स्थित था प्री कैंप के दौरान आवंटन प्रस्ताव तैयार कर जिला कलेक्टर सीकर को भेजा गया जिस पर जिला कलेक्टर सीकर ने त्वरित संवेदनशीलता दिखाते हुए शिविर से 1 दिन पहले विद्यालय को भूमि आवंटन के आदेश जारी किए। वहीं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी नयावासी- अहिरान को वर्ष 2001 में खातेदारान द्वारा 0.08 हेक्टेयर भूमि दान की थी जिस पर विद्यालय भवन बनकर भी संचालित है परंतु भूमि आज भी विद्यालय के नाम नहीं होकर खातेदारों के नाम दर्ज थी, प्रकरण के संबंध में शिविर प्रभारी के संज्ञान में आने पर शनिवार को दान पत्र का नामांतरण दर्ज कर भूमि विद्यालय के नाम दर्ज की गई। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी पालवाली की भूमि विद्यालय के नाम आवंटित नहीं थी विद्यालय सवायचक भूमि में बना हुआ था इसके आवंटन की अधिकारिता उपखंड अधिकारी के पास होने से शिविर में मौके पर ही हाथों हाथ आवंटन प्रस्ताव तैयार कर विद्यालय को भूमि आवंटित की गई। भगेगा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को जिला कलेक्टर के आवंटन आदेश सौदा 14/03/2017 से 0.68 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई थी जो नामांतरण संख्या 98 दिनांक 13/03/2017 द्वारा विद्यालय के नाम दर्ज की गई परंतु नई जमाबंदी बनाते समय इसे पुनः सवायचक भूमि दर्ज कर दी गई, आज प्रकरण ध्यान में आते ही दुरुस्ती का प्रकरण तैयार कर विद्यालय की भूमि विद्यालय के नाम पुनः दर्ज की गई। ग्राम पंचायत भगेगा की निवासी बोदी देवी पत्नि द्वारका प्रसाद दिव्यांग होने के कारण किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रही थी। इस पर जब वह शिविर में पहुंच कर उपखण्ड अधिकारी से मिली तो उपखण्ड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने अविलंब मौके पर ही मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना की स्वीकृति जारी कर लाभांवित किया गया। अभियान के दौरान भगेगा निवासी दुर्गा प्रसाद पुत्र मानाराम लगभग 5-7 वर्ष से अपने स्वयं के मकान के पट्टे को बनवाने की आस को लेकर काफी परेशान था, सम्पूर्ण जानकारी नही होने पर पट्टा नहीें बनवा पाया। अभियान में उपस्थित होकर शिविर प्रभारी से मिले, शिविर प्रभारी ने मौके पर ही दुर्गा प्रसाद के सभी दस्तावेज लेकर पट्टा जारी किया। वहीं कैलाश पुत्र मुखाराम बावरियां के घर कच्चे मकान में बिजली का कनेक्शन किया गया। जिससे घर में पढ़ने वाली बेटी राधा व मीना को पढ़ाई करने में दिक्कत नहीं आएगी। वहीं परिवार को विभिन्न योजनाओं में जोड़ा गया। जिससे परिवार के लोगों ने सभी का आभार जताया। शिविर में विधायक सुरेश मोदी, उपखण्ड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता, तहसीलदार सतवीर यादव, विकास अधिकारी राजुराम सैनी, प्रधान प्रतिनिधि विरेन्द्र यादव, सरपंच जयसिंह भगौठ सहित कई गणमान्य लोग एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
भगेगा में प्रशासन ने बिजली कनेक्शन कर घर में किया उजाला, पढ़ाई करने वाले बच्चों ने कहा धन्यवाद एसडीएम साहब
October 10, 2021
0