नीमकाथाना। राज्य सरकार के आदेशानुसार 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती दिवस पर प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के आयोजन का शुभारंभ होगा। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि अभियान में राज्य सरकार के आदेशानुसार शिविर आयोजित किए जा कर आमजन के विभिन्न प्रकरणों, शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। इसको लेकर आज महात्मा गांधी जयंती दिवस पर दोपहर 1:00 बजे नगरपालिका कार्यालय में शिविर शुभारंभ के कार्यक्रम का आयोजन होगा।