नीमकाथाना। रेलवे सलाहकार समिति नीमकाथाना द्वारा विगत दिनों रेलवे डीआरएम नरेंद्र आगमन पर रेल सेवा नीमकाथाना यात्रियों की मांग का लिखित पत्र प्रेषित किया गया था। जिसपर रेलवे द्वारा जम्मू मेल एक्सप्रेस वेष्णु माता दर्शन के लिए शीघ्र कटरा से नीमकाथाना होते हुए उदयपुर सिटी चलाए जाने की भारत सरकार द्वारा अनुमति दी गई। सलाहकार समिति सदस्य रविशंकर अग्रवाल, जुगल किशोर, मक्खनलाल अग्रवाल, दिनेश कुमार ने पुनः डीआरएम को लिखित पत्र प्रेषित कर अवगत कराया कि क्षेत्र के लोगों को जयपुर जाने की सुविधा सहित अतिशीघ्र प्रदान की। वहीं सदस्यों ने सुविधाओं के लिए दिल्ली वास्ते ट्रेन चलाने की मांग की।