नीमकाथाना। फेसबुक आईडी पर अश्लील फोटो वायरल कर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया था। जिसपर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कुवर राष्ट्रदीप के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड कर अपराध नियंत्रण हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारी के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में टीम गठित की गई। टीम में विक्रम, मनोज, जगवीर सिंह, नरेन्द्र कुमार चालक द्वारा पुलिस थाना पाटन के दर्ज मुकदमें आईटी एक्ट में आरोपी मुल्जिम बिट्टू राज गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 29 जून 2021 को पिड़िता ने पाटन थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। रिपोर्ट में लिखा है कि बिट्टू राज गुर्जर ने फेसबुक आईडी पर मेरी अश्लील फोटो वायरल कर जान से मारने की धमकी दी है जिसपर पाटन थाने में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान कोतवाली थानाधिकारी राजेश कुमार के जिम्मे होने से अनुसंधान शुरू किया गया और रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी बिट्टू राज गुर्जर पुत्र बलराम गुर्जर निवासी बिहार पाटन को दस्तयाब 23 जुलाई को किया गया है। वहीं प्रकरण में आरोपी से गहनता से अनुसंधान जारी है।
कोतवाली पुलिस ने फेसबुक पर फोटो वायरल करने के आरोपी को गिरफ्तार किया
July 24, 2021
0