नीमकाथाना। शहर में प्रथम पुण्यतिथि पर सार्वजनिक जगहों पर कुर्सियां लगवाई है।
जानकारी के मुताबिक स्व चंदा देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर पति ओमप्रकाश सहित परिजनों ने एसएनकेपी महाविद्यालय, राम मंदिर, श्याम मंदिर, रेलवे स्टेशन, हाज्याली बालाजी, कपिल मंडी पार्क में करीब 16 कुर्सियां लगवाई है।