पाटन(दीपक सिंह) कस्बे के राजकिय रैफरल चिकित्सालय में शुक्रवार को चिकित्सालय स्टाफ के सहयोग से पेड लगाऐ। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ. अमित यादव ने बताया कि वृक्ष धरा का श्रृंगार है और वृक्षों से जलवायु और वातावरण मिलता है। हर व्यक्ति को एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए। अस्पताल में पेड लगाने का कार्यक्रम आयेजित किया गया तथा मेडिकल स्टाफ के सहयोग से राशि एकत्रित कर परिसर में पौधारोपण का कार्य किया गया। वहीं चिकित्सालय स्टाफ के माध्यम से एक पौधा लगवाकर उसके देखभाल की जिम्मेदारी दी जाएगी।
गौरतलब है कि पूर्व में चिकित्साल के चार दीवारी नहीं होने के कारण परिसर आवारा पशुओं का केन्द्र बना हुआ था जिसको नीमकाथाना विधायक की अभिशंषा पर विधायक कोटे से चार दीवारी हेतु 35 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करवाई गई जिससे चिकित्सालय के चारों ओर चार दीवारी का निमार्ण हुआ वर्तमान में कार्य सम्पूर्ण हो गया है और चिकित्सालय में आवारा पशुओं का आवागमन भी बंद हो गया है। वहीं परिसर में इन्टर लोकिंग खुरंजा भी बिछवाया गया है परन्तु चिकित्सालय परिसर में पेडों के अभाव में मरीजों एवं उनके परिजनों को खासा परेशानियों का सामना करना पडता था जिसको देखते हुए चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ. अमित यादव के प्रयास से तथा चिकित्सालय के स्टाफ के सहयोग से लगभग 50 हजार रूपये के छांयादार पेड व ट्रीगार्ड लगवाऐ गऐ हैं जिससे आने वाले समय में मरीजों को कोई परेशानी उठानी नही पडेगी। इन पेडों के लिए टेंकरों से पानी की व्यवस्था की गई है जो अपने आप में अनुठी मिशाल है। इस दौरान पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा, पाटन ग्राम पंचायत सरपंच मनोज, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ. अमित यादव दिलीप गोयल, शारीरिक शिक्षक शिव कुुमार एवं चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित रहे।रैफरल चिकित्सालय पाटन में सीएचसी स्टाफ ने किया पौधारोपण
July 17, 2021
0