नीमकाथाना। ग्राम पंचायत बिहारीपुर में रविवार को उप चुनाव सम्पन हुए। जहां उपचुनाव में रेखा कंवर 384 मतों से विजयी प्राप्त की।इन्होंने पिंकी मीणा को पराजित किया। शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर भारी पुलिस जाब्ता मौजुद रहा। उपखण्ड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता, एएसपी रतनलाल भार्गव व डिप्टी गिरधारीलाल शर्मा मतदान केन्द्र का दौरा किया। इस दौरान तहसीलदार सत्यवीर सिंह, नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र स्वामी, पाटन थानाधिकारी ब्रजेशसिंह तंवर सहित पुलिस के जवान तैनात रहे।
बिहारीपुर उपचुनाव मे रेखा कंवर ने 3ं84 मतों से जीत हासिंल की
July 25, 2021
0