नीमकाथाना। ग्राम पंचायत गुहाला में आरएएस में चयनित व सेना में कमांडेंट सुरेश कुमार बोरख का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच वीरेंद्र यादव ने प्रतिभाओं का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच सुरेश खैरवा ने गांव के सर्वांगीण विकास के लिए भामाशाहों को आगे आने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि एनएसयूआई अध्यक्ष रोहित जाखड़ व दीपेंद्र लूनीवाल रहे। बाबूलाल चौहान ने अतिथियों का सम्मान कर स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र नेता विजयपाल कूड़ी ने संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक कुप्रथावो के खिलाफ समाज के प्रबुद्धजनों से एकजुट होकर उनके खिलाफ अभियान की अपील की। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक प्रवासी प्रह्लाद महरिया व युवा नेता महेंद्र बोरख़ ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान युवा नेता कमलेश बोरख,बाबूलाल योगी , विक्रम नायक, हवासिंह प्रधानाचार्य ,प्रभातीलाल, सीताराम जाखड़ , विशाल बोरख, रोहिताश यादव, भागाराम सैनी, शीशपाल सैनी पवन पालीवाल, पूर्व सरपंच गोपाल सैनी सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।
आरएएस में चयन होने के बाद बोरख का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित
July 25, 2021
0