नीमकाथाना। राज्य सरकार द्वारा विधायक सुरेश मोदी की अनुशंषा पर नीमकाथाना व पाटन ब्लॉक में 10 थ्री फेस बोरिगें की स्वीकृति स्वीकृत हुई है। जिनमें से पाटन पंचायत समिति में 3 बोंरिग घासीपुरा की ढाणी बावरियान के पास, कोला की नांगल, मोठूका गांव कांथली, डोकन के ग्राम भीतरों में तथा नीमकाथाना पंचायत समिति में कुल सात बोरिंग स्वीकृत हुई है। जिनमें सिरोही, ढाणी ड्योढा अहिरान में, मावण्डा खुर्द की ढाणी खरबासों की, मंढोली की ढाणी मौकाला, कोटड़ा की ढाणी कैरवाली, कुरबड़ा ग्राम मालनगर, मंढोली गांव, आगरी ढाणी कोठी आडा कुण्ड के में स्वीकृत हुई हैं। इन सभी बोंरिगों की कुल लागत 140.45 लाख है। वहीं विधायक सुरेश मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्वीकृत हुई बोरिंगों पर जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाए। जिससे लोगो को पेयजल से सम्बन्धित समस्याओं से निजात मिल सके।
विधायक मोदी की अनुशंसा पर 10 बोरिंग हुई स्वीकृत
July 22, 2021
0