नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने त्रिस्तरीय जन अनुशासन पखवाडा के पहले दिन पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई। शहर में विशेष अभियान चलाकर महामारी अधिनियम एवं एमवी एक्ट के तहत विशेष कार्यवाही शुरू की।
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के आदेश प्राप्त हुए। जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा के सुपरविजन में मंगलवार को सभी थानाधिकारियों के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत पुलिस द्वारा सख्ती बरतते हुए आवागमन चैंकिग , सामाजिक दूरी, मास्क, दुकानदारों , बिना वजह घूमनें वालें वाहनो, बिना वहज घुमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।
पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा 55 कार्यवाही माहमारी अधिनियम, 30 वाहन एमवी एक्ट में सीज, 10 वाहन एमवी एक्ट चालान एवं 11 व्यक्तियों को कोरेन्टाईन, पुलिस थाना अजीतगढ द्वारा 28 कार्यवाही माहमारी अधिनियम, 15 वाहन एमवी एक्ट में सीज पुलिस थाना खण्डेला द्वारा 55 कार्यवाही महामारी अधिनियम, 36 वाहन एमवी एक्ट में सीज एवं चालान एवं 35 व्यक्तियों द्वारा 18 कोरेन्टाईन, थोई पुलिस ने 18 कार्यवाही महामारी अधिनियम, 15 वाहन एमवी एक्ट में सीज, सदर पुलिस द्वारा 28 कार्यवाही महामारी अधिनियम, 29 वाहन एमवी एक्ट में सीज व चालान एवं 2 व्यक्तियों को कोरेन्टाईन व पाटन पुलिस द्वारा 37 कार्यवाही माहमारी अधिनियम, 14 वाहन एमवी एक्ट में सीज एवं चालान एवं 2 व्यक्तियों को कोरेन्टाईन किया गया है। सर्किल नीमकाथाना में कुल 221 कार्यवाही महामारी अधिनियम, 149 एमवी एक्ट के तहत वाहन सीज व चालान एवं 50 व्यक्तियों को कोरेन्टाईन किया गया है। पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।