नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने ईनामी वांछित अपराधी को दस्तयाब किया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन मिले। जिसपर थानाधिकारी राजेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में कोतवाली टीम व डीएसटी टीम सीकर द्वारा संयुक्त कार्रवाई की है। टीम को काफी समय से वांछित अपराधी प्रकाश उर्फ गोली पुत्र रघुवीर निवासी नयाबास को दस्तयाब किया गया है।उक्त वांछित अपराधी पुलिस थाना लक्ष्मणगढ, रींगस एवं विधाधर नगर जयपुर में वांछित है। उक्त अपराधी के खिलाफ विभिन्न थानों में सम्पति सम्बन्धी अपराध दर्ज चालान न्यायालय में पेश किया गया है। अपराधी काफी समय से फरार चल रहा था जिसकी पुलिस द्वारा काफी समय से तलाश की जा रही थी। उक्त अपराधी प्रकाश उर्फ गोली पुलिस थाना विधाधर नगर जयपुर से तीन हजार रूपए का ईनामी बदमाश है। कार्यवाही में संजय कुमार, कर्मवीर एवं डीएसटी टीम के सतीश शर्मा शामिल रहे।
कोतवाली पुलिस ने ईनामी वांछित अपराधी प्रकाश उर्फ गोली मीणा को किया गिरफ्तार
May 30, 2021
0