पचलंगी में जनसहयोग से चलने वाली खेल एकेडमी में चोरी
May 30, 2021
0
नीमकाथाना। निकटवर्ती ग्राम पचलंगी में जनसहयोग से चलने वाली खेल एकेडमी में खेल सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक झडाया नगर सड़क मार्ग पर मातेश्वरी जन विकास सेवा समिति तत्वाधान में जनसहयोग से युवाओं ने मिलकर सेना पुलिस सहित अन्य भर्तियों की तैयारी के लिए पिछले एक वर्ष पूर्व एकेडमी बनवाई थी वहां खेल सहित अन्य तैयारियों के समान जन सहयोग से लगा हुआ था। मातेश्वरी जन विकास सेवा समिति के अध्यक्ष जीतू मल कुड़ी, उपाध्याय सुरज्ञान कुड़ी ने बताया कि लगे झूले की चेन बीम निकालने के पाइप वॉलीबॉल नेट सहित अन्य खेल के सामान चोरी हो गया वहीं अन्य सामान को तोड़ दिया गया। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों लॉकडाउन के चक्कर में एकेडमी में युवा तैयारी करने के लिए नहीं आ रहे हैं इसलिए असामाजिक तत्वों ने इसका फायदा उठाया। मामले की सूचना पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र सिंह को दी चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।