नीमकाथाना। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पाटन व गुहाला में कोरोना संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस मोके पर विधायक सुरेश मोदी ने बताया की गुहाला और पाटन नीमकाथाना अस्पताल से दुरी ज्यादा होने के कारण यहा की जनता को बहुत सारी समस्यों का सामना करना पड़ता इनकी समस्याओंं को मध्य नजर रखते हुए पाटन व गुहाला में कोविड केयर सेण्टर का उद्घाटन किया। विधायक सुरेश मोदी ने बताया जल्द ही पाटन आदर्श सीएचसी बनने जा रही है और इसमे लगभग 15 डॉक्टर की टीम बैठेगी। इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सत्यवीर यादव, बीसीएमएचओ अशोक यादव, नायब तहसीलदार धमेंद्र स्वामी ,ड़ीवाईएसपी गिरधारीलाल शर्मा, सदर थाना अधिकारी कस्तूर वर्मा, नायब तसीलदार सुभाष स्वामी ,पूर्व प्रधान कांताप्रासद शर्मा, भामाशाह सुरेश दीवान ,मालाराम वर्मा, बाबूलाल, भागु सैनी , शिशपाल सैनी, रामरतन यादव, अशोक तोला, राजू सैनी, सुनील पाटनिया, नवाब खान, श्रवन अग्रवाल, प्रदीप शर्मा ,अनिल अदि मोजूद रहे।
विधायक मोदी ने पाटन व गुहाला में किया कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन
May 25, 2021
0