नीमकाथाना। राज्य सरकार की गाइडलाइन के तहत पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है शहर में बेवजह घूमने और फिरने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप के दिशा निर्देश पर एएसपी रतनलाल भार्गव ने राजेश डूडी के साथ सब्जी मण्डी, रामलीला मैदान सहित कई इलाकों में दौरा किया। शहर में लोग बेवजह घूमते नजर आ रहे थे। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने सख्ती करते हुए बिना काम के घूमने वाले लोगों के चालान काटने शुरू किए हैं। हम आपको बता दें जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने के बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं जिसके चलते एएसपी रतनलाल भार्गव व कोतवाली थानाधिकारी राजेश कमार डूडी स्वयं पुलिस जाब्ते के साथ कमान संभालते हुए शहर का दौरा कर बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालान काटे गए। सभी को गाइडलाइन की पालना करने की हिदायत दी गई।