नीमकाथाना। शुक्रवार को प्रशासन व पुलिस की ओर से सब जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था जिसमें सब जेल में दो मोबाइल मिले थे महानिदेशक कारागार राजीव दासोत ने ऑपरेशन फ्लश आउट में कोताही बरतने पर सब जेल डिप्टी जेलर विक्रम सिंह को निलंबित किया है। शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव, उपखण्ड अधिकारी बृजेश अग्रवाल, एएसपी रतनलाल भार्गव, सीओ गिरधारीलाल शर्मा, तहसीलदार सतवीर यादव सहित पांच थानों के थाना अधिकारियों के साथ पुलिस जाब्ता ने जेल में सर्च ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के दौरान जेल के अन्दर रसोईघर की छत की पट्टी एवं प्लास्टर के बीच की खाली जगह में पॉलीथीन की थैली में रखे हुये दो मोबाइल बरामद किये गये। शनिवार को महानिदेशक कारागार राजीव ने कोताही बरतने के मामले में जेलर विक्रम सिंह को निलंबित किया है।