नीमकाथाना। क्षेत्र के कपिल मंडी स्थित वार्ड नंबर 1 में रास्ते से जा रहे युवक पर दो युवकों ने जानलेवा हमला किया जिससे पीड़ित के सिर में पेट में चोट आई है। जानकारी अनुसार कोतवाली थाने मे दर्ज रिपोर्ट में वार्ड नंबर एक निवासी श्याम सुंदर शर्मा पुत्र नाथूराम शर्मा ने बताया कि गत रात्रि शाम को करीब 7:30 बजे दुकान बन्द करके अपने घर सरस्वती स्कूल के पास जा रहा था रास्ते में मावंडा वाली गली के गोदाम के पास पहुंचा तो अजय कुमार पुत्र रामजीलाल अग्रवाल विजय अग्रवाल पुत्र रामजीलाल अग्रवाल निवासी मांवडा वाले वार्ड नंबर 01 निवासी नीमकाथाना ने रास्ता में जाते हुए रोका और पिताा के बारे में भी गलत कहते हुए रास्ते से नहीं गुजरने की धमकी। गाली गलौज करने पर समझाइश की कोशिश की तभी उन्होंने आवेश में आकर हमला कर दिया। मारपीट करने लग गए सिर पास के बरामदे के खंभे से तीन चार बार भिड़ा दिया। जान से मारने की नियत से मारने की कोशिश की जिसके बाद अचेत अवस्था में वहीं पर पड़ गया था। उसके बाद दोनों आरोपी विजय और अजय ने मुझ पर लात घुसो के प्रहार किया मारा और मोबाइल भी तोड़ कर गंदी गंदी गालियां निकाली। इसके बाद किसी ने मेरे भाई को फोन किया तो मेरे भाई आए और मुझे वहां से हॉस्पिटल लेकर गए। पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस राजकिय कपिल चिकित्सालय पहुंचेे। जहां पीड़ित का पुलिस ने मेडिकल करवाकर रिपोर्ट दर्ज की। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दुकान बढ़ाकर अपने घर जा रहे युवक पर जानलेवा हमला, पीड़ित ने कोतवाली थाने में दो लोगों पर करवाया मामला दर्ज
April 02, 2021
0