पाटन। पाटन से डाबला, गांवली, बिहारीपुर की सड़क बनने के बाद इस सड़क पर बने घुमावों के चलते आए दिन ओवरलोड वाहन घुमाव क्षेत्र में पलट जाते हैं। सबसे बड़ी बात यह देखने को मिली है कि वाहन पलटने के बाद भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटती। कुछ लोग इन घटनाओं को प्रेत आत्माओं से जोड़ते हैं तो कुछ एक्सपर्ट लोगों का कहना है कि सड़क में अत्यधिक घुमाव होने के कारण तेज गति से आ रहे वाहन अपना संतुलन खो बैठते हैं जिस कारण वाहन पलट जाते हैं अगर ऐसे घुमावों के पास स्पीड ब्रेकर बना दिए जाएं तो इस तरह की घटनाओ पर अंकुश लग सकता है। बाग की ढाणी के कृष्ण कुमार गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि आए दिन किशोरपुरा के घुमाव के पास ओवरलोड वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाते हैं। इस बारे में पूर्व में भी प्रशासन को अवगत करवाया गया कि इस तरह के खतरनाक घुमाओ के पास स्पीड ब्रेक बना दिए जाएं तो इस तरह की घटनाएं होने से रुक सकती है। अच्छी सड़क होने के कारण वाहन बहुत तेज गति से चलते हैं जिस कारण आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।
डाबला रोड पर खतरनाक घुमाव मे पलट जाते हैं वाहन, ग्रामीणों ने की स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग
April 11, 2021
0