नीमकाथाना। सदर पुलिस ने रॉयल्टी नाके पर वसूली के लिए मारपीट व अपहरण के मामले में सात माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक अगस्त माह को परिवादी रामसिंह पुत्र माधोसिंह निवासी विजयसिंहजी का बास उदट जोधपुर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि हमारी कम्पनी गलैक्सी माईनिंग एण्ड रॉयल्टीज के रॉयल्टी का ठेका है। कल रात जीर की चौकी नाके पर कुछ लोगों ने नाके पर गाडी तोड नाके से दस हजार नगदी भी ले गए।नाकेदारों के बैग व सामान व बैग मे अन्य सामान भी था वो भी ले गए। में नाके पर मौजूद था उन्होने मेरे साथ भी मारपीट की व नाकेदारो को पीटा एक नाकेदार को अवैध हथियार दिखाकर साथ ले गए व दुसरे नाकेदारो को पिटा। बदमाश नाके से वसूली व रॉयल्टी मे हिस्सा मांगते है। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के द्वारा अपराधियो की धरपकड को लेकर अभियान शुरू किया। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में आरोपी राजेश कुमार स्वामी उर्फ भाण्जा पुत्र सुरेश कुमार निवासी झिराना को पुराना टाॅल टेक्स पाटन रोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी सात माह से फरार चल रहा था। थानाधिकारी लालसिंह यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ फाईनेन्स की गाडी को खुर्द बुर्द करने का एक अन्य मामले मे भी वांछित चल रहा था। कार्यवाही में ब्रह्मप्रकाश, मुकेश कुमार, मूलचन्द, सुरेश कुमार शामिल रहे।
रॉयल्टी नाके पर वसूली के लिए मारपीट व अपहरण के मामले का एक आरोपी गिरफ्तार
March 09, 2021
0