पाटन - कस्बे में नाबालिक लड़की का लगातार पीछा कर छेडछाड करने वाले आरोपी को आज पाटन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पाटन थानाधिकारी नरेंद्र बढ़ाना ने बताया कि 15 फरवरी को परिवादिया नाबालिग युवती ने मय अपनी दादी के साथ उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट दर्ज करायी, जिसमें लिखा है कि वह कालेज मे पढती है और स्कूल बस मे जाती है। घर से स्कूल जाते समय पाटन निवासी आरोपी फिरोज खान पुत्र हिम्मत खां रोज सुबह मेरे घर के पास आता है और बाइक लेकर रोजाना मुझे देखकर होर्न बजा कर मुझे परेशान करता है। वह मुझेे देखकर सीटी बजाता है और मेरे मोबाइल नम्बर मांगता है। इसने मुझे बहुत ज्यादा परेशान कर रखा है। फिरोज खान गलत नियत से मेरा बार-बार पीछा करता है। इस पर पाटन पुलिस ने मामला दर्ज अनुसंधान शुरू कर दिया था जिसको आज पाटन पुलिस ने गठित टीम द्वारा प्रकरण में फरार अभियुक्त फिरोज खां पुत्र हिम्मत खां जाति मिरासी मुसलमान उम्र 20 साल निवासी वार्ड न. 5 थाना पाटन को टीम द्वारा लगातार पीछा कर मुखवीर की सूचना पर गिरफतार किया है। अभियुक्त फिरोज खां से प्रकरण में पूछताछ की जा रही है।
नाबालिग का लगातार पीछा कर छेडछाड करने का मनचला आरोपी गिरफ्तार
March 05, 2021
0