नीमकाथाना।क्षेत्र में पुलिस जयपुर रेंज द्वारा स्पेशल टीम ने कार्यवाही करते हुए पपला गैंग को हथियार सप्लाई करने के सदस्य की निशानदेही पर दूसरे दिन एक और गुर्गे को पिस्टल सहित पाटन पुलिस व स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नांगल चौधरी निवासी महेश उर्फ किल्लर के साथी अमन गुर्जर को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई। गौरतलब है कि शनिवार को पपला गैंग के सक्रिय सदस्य महेश उर्फ किल्लर एवं उसके साथी अंकित गुर्जर को दो अवैध हथियारों एवं 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया है कि गैंग का सदस्य गिरफ्तार अमन गुर्जर शातिर बदमाश है। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर जून 2020 में आईटीसी कंपनी जयपुर में 45 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी अंकित गुर्जर को सोडाला से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है और भी कई मामले खुलने की संभावना है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।