नीमकाथाना। नीमकाथाना के युवा व संघर्षशील नेता विजय माली पर जानलेवा हमला व धमकियां दी गई। माली ने बताया कि गत दिवस जब मैं एस एन के पी महाविद्यालय नीमकाथाना में फॉर्म जमा करवाकर जब गेट से बाहर निकला तो 7-8 बदमाश ने बिना कुछ कहे अचानक जानलेवा हमला कर दिया। जिससे अचानक हमला करने से सम्भल भी नही पाया। माली ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि विपक्ष के कई छात्रनेताओ व नीमकाथाना के राजनेताओं के साजिश के द्वारा मेरे राजनीतिक कैरियर पर लांशन लगाने की कोशिश की गई। माली ने सुरक्षा मांग की ओर कहा कि अभी भी धमकियां दे रहे। कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी ने पूर्ण रूप से आश्वस्त करके कहा कि घबराने की जरूरत नही है दोषियों को पकङकर उन्हें सजा देकर आपके साथ जरूर न्याय करेंगे।
नीमकाथाना के युवा व संघर्षशील नेता विजय माली पर हुआ जानलेवा हमला, पुलिस को रिपोर्ट की
March 21, 2021
0