नीमकाथाना। पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 व्यापारियों का मोहल्ला छावनी में गंदे पानी की निकासी को लेकर उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाया कि छावनी स्थित वार्ड नंबर 21 में तकरीबन 300 घर है जिनके घरों का गंदा पानी व नालियों का पानी वार्ड में जगह-जगह आम रास्तों पर भरा हुआ है। पानी की कोई स्थाई निकासी नहीं हो रही है जिससे आने जाने वाले राहगीरों एवं मोहल्ले वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। रास्तों में गलियों में गंदा पानी जगह-जगह भरा होने के कारण मच्छर मक्खियां कीटाणु आदि का प्रकोप बना हुआ है। जिससे वार्ड वासियों को भयंकर बीमारियां होने की आशंका बनी हुई है। समस्या को लेकर वार्ड वासियों एवं आमजन में काफी रोष उत्पन्न है। वार्ड वासियों की लगातार मांग की जा रही है लेकिन इस मामले में पालिका प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं को जा रही। कई बार तो मोहल्ले में दुर्घटना भी घटित हो चुकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाया जा रहा है जिससे देश के हर गली मोहल्ले स्वच्छ रहें लेकिन यहां वार्ड नं 21 में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है। ज्ञापन में मांग की गई है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाया जाए। इस दौरान पार्षद शाकिर अली, उमेश मुंडोतिया, चंपा देवी, गोपाल सैनी, संतोष शर्मा, मुक्ति लाल सैनी, वीना देवी, महेंद्र गोयल सहित वार्डवासी मौजूद रहे।
गंदे पानी की निकासी को लेकर वार्ड पार्षद एवं वार्डवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
February 02, 2021
0