नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने छावनी में जुआ खेलते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के चलाए गये विशेष अभियान एवं लाॅकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही अभियान शुरू किया। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने छावनी से प्रकाश पुत्र सुर्य प्रकाश निवासी अभय काॅलोनी नीमकाथाना व किशोरीलाल पुत्र मुरलीधर छावनी नीमकाथाना थाना कोतवाली ताश के पत्तों पर रूपयों की हार-जीत का दाव लगाकर जूआ खेलते हुए गिरफ्तार कर जुआ सामग्री ताश पत्तें व कुल राशि 1310 जब्त किए गए।
नीमकाथाना छावनी में जुआ खेलते दो आरोपी गिरफ्तार
February 14, 2021
0