नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा जिला में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के चलाए गए विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन पर टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाधिकारी राजेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने स्थाई वारंटियों की तलाश शुरू की गई। गठित टीम द्वारा अपराध पत्रावलियों का गहनता से अवलोकन कर फरार वारंटियों पर मुखबीरी एवं तकनीकी सहायता से निगरानी शुरू की गई। सूचना पर बुधवार को छह साल से फरार आरोपी महेन्द्र सिह पुत्र रामजीलाल निवासी मावण्डा खुर्द नीमकाथाना को आमदा स्थाई वारंट न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तार किया गया है। उक्त वारण्टी काफी समय से गांव मावण्डा खुर्द से बम्बई रह रहा था।
कोतवाली पुलिस ने विशेष अभियान के तहत स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया
January 20, 2021
0