नीमकाथाना। अभिभाषक संघ नीमकाथाना की अति आवश्यक साधारण सभा की मीटिंग का आयोजन नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष सचिन सैनी की अध्यक्षता में संपन्न की गई। बैठक में 5 जनवरी को नवनिर्वाचित सदस्य महासचिव एडवोकेट धर्मवीर यादव, पुस्तकालय अध्यक्ष नेकीराम दवात, सामाजिक सचिव कैलाश चंद से बिना विचार-विमर्श एवं सूचना के ही अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव द्वारा गलत रूप से कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त कर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो विधिवत नहीं है। बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अब तक वर्ष 2021 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह नहीं करते है, तब तक पूर्व निर्वाचित वर्ष 2020 की कार्यकारिणी ही अभिभाषक संघ का कार्य करती रहेगी। बार संघ की साधारण सभा की बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता शंभुदयाल अग्रवाल, सतनारायण सैनी, देवेंद्र चौधरी, सत्यनारायण यादव, अनिल वर्मा, राजेंद्र भाटिया, रामकुमार गुर्जर, नवदीप सैनी, तरूण शर्मा, पंकज सैनी, नवीन यादव सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।
अभिभाषक संघ साधारण सभा की बैठक संपन्न, शपथ ग्रहण नहीं होने तक पूर्व निर्वाचित कार्यकारिणी करती रहेगी कार्य
January 08, 2021
0