प्रीतमपुरी में अज्ञात कारणों से लगी आग, दो बकरी सहित एक मवेशी जिंदा जला, घरेलू सामान जलकर खाक हुआ
January 14, 2021
0
नीमकाथाना। उपखंड क्षेत्र में प्रीतमपुरी ग्राम में गरीब का आशियाना जलकर खाक हुआ। आग लगने से दो बकरियां एक मवेशी की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की। जानकारी के मुताबिक इलाके के प्रीतमपुरी के बबेरा की ढाणी में अज्ञात कारणों से एक गरीब का आशियाना जलकर खाक हो गया। जिसमें दो बकरियों व एक मवेशी की मौत हो गई वही घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की। पीड़ित मोहन सिंह की झोपड़ी में अचानक आग लग गई आग लगने से दो बकरियों एवं एक मवेशी की मौत हो गई इसके साथ ही एक मवेशी गंभीर रूप से झुलस गई। वही झोपड़ी में पड़ा घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया था। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।