नीमकाथाना। अजीतगढ़ पुलिस व एफएसओ टीम सीकर ने नकली घी की आशंका होने पर सैंपलिंग को कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा खाद्य वस्तुओं में हो रही मिलावट के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए। प्राप्त आदेश की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव के निर्देशन में वृत्ताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के सुपरविजन में टीम बनाई गई। जिसमें थानाधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई की श्रीहनुमंत दूध डेयरी मानगढ में नकली घी का कारोबार चल रहा है। सूचना पर मन थानाधिकारी मय जाब्ता पहुंचकर चैक किया तो भगोना एवं प्लास्टिक के कैन में करीब 80 किलो तैयार घी था। डेयरी संचालक जमनालाल सैनी मौके पर मौजूद था। नकली घी की आशंका को देखते हुए थानाधिकारी द्वारा एफएसओ सीकर को सूचना दी गई। जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मदनलाल मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होने घी एवं दूध के सैम्पल लिए एवं नमूना सैम्पल दूध व घी के लेकर प्रयोगशाला जयपुर भिजवायें जा रहे है। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने तक तैयारशुदा घी करीब 80 किलो को एक कमरे में रखवाया जाकर कमरे को शील चस्पा किया गया। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने पर कार्यवाही की जाएगी।
नकली घी की आशंका होने पर पुलिस व एफएसओ टीम ने सैंपलिंग की कार्यवाही
January 20, 2021
0