नीमकाथाना। पालिका क्षेत्र के वार्ड नं चार स्थित जाखड़ कालोनी में बिजली तार टूटने से दो बकरियों की मौत का मामला सामने आया है। वार्ड वासियों ने बिजली विभाग को सूचना दी। वार्ड वासी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर चार में ग्यारह हजार एलटी लाइन का तार टूट गया। जिसके नीचे से गुजर रही दो बकरियों को करंट लग गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के चार-पांच घरों में करंट दौड़ गया। जिससे संदीप लांबा, सतवीर, मानसिंह बिजारणियां व सतीश कुमार के घरों में करंट आने से विद्युत उपकरण जल गए वहीं बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वार्ड वासियों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी। विभाग ने बिजली सप्लाई को बंद करवाया उसके बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने लाइन को दुरस्त किया गया। वहीं बकरियों मृत रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए जोलडा जोहड़ा निवासी शब्बीर खान ने कोतवाली थाने में दी। दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
विद्युत तार टूटने से पांच घरों में करंट दौड़ा, नीचे से गुजर रही दो बकरियों की मौत, उपकरण भी जलें
January 04, 2021
0