नीमकाथाना। निकटवर्ती ग्राम स्यालोदङा में डाबला रोड पर विद्युत पोल से डीपी चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक शिम्भू दयाल जांगिड़ ने बताया सुबह खेत में पानी देने गया तो उसने देखा कि विद्युत पोल से डीपी चोरी हो गई है। सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौका मुआयना किया।गौरतलब है कि पिछले सर्दियों में भी दर्जनों डीपी चोरी हो गई थी जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। बिजली विभाग के सहायक अभियंता अमरजीत यादव ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ पाटन थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
विद्युत पोल से डीपी चोरी, विभाग ने मामला दर्ज करवाया
December 27, 2020
0