*घटना की योजना व आपराधिक षड्यंत्र में शामिल*
एएसपी भार्गव ने बताया कि सदर व पाटन पुलिस टीम ने विगत रात्रि को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि चारों आरोपी घटना की योजना व आपराधिक षड्यंत्र में शामिल थे जिसमें आरोपी नई ढाणी कुंडाला राहुल गुर्जर, रायवाला निवासी सुनील गुर्जर, लादी का बास विनोद गुर्जर व रायवाला निवासी ओम प्रकाश गुर्जर को विगत रात्रि को धारा 147, 148, 149, 341, 323, 307, 120 बी भादस एवं 3/ 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।
*मामले को लेकर अबतक ये आरोपी हो चुके गिरफ्तार*
जानकारी के मुताबिक दूल्हा दुल्हन फायरिंग मामले में पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी इंद्राज गुर्जर, रवि उर्फ कालू सैनी, किशन लाल उर्फ कृष्ण सैनी, राहुल, सुनील, विनोद, ओमप्रकाश सहित दो बाल अपचारी को निरुद्ध कर 9 को गिरफ्तार कर लिया गया।
*किसी का भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं*
जानकारी के मुताबिक अनुसंधान में सामने आया है कि घटना में शामिल सभी आरोपियों का पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
*आरोपीगण शिक्षा से भी नहीं थे वंचित*
मिली जानकारी अनुसार फायरिंग मामले में अबतक पकड़े गए आरोपी व दो बाल अपचारी शिक्षा से भी वंचित नहीं थे। सभी आरोपी ग्यारहवीं से लेकर कॉलेज शिक्षा में होना सामने आया है।
*मुख्य आरोपी से पूछताछ में हो होगा खुलासा*
एएसपी भार्गव ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्यवाही में घायल हुए मुख्य आरोपी इंद्राज गुर्जर का जयपुर में ईलाज जारी है। गुर्जर के पैर में गोली लगी थी इलाज पूर्ण होने के बाद पूछताछ में ही मामले का खुलासा होगा।