नीमकाथाना। संसद शहीद जेपी यादव की 19वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। शहीद जेपी यादव पार्क में शहर के गणमान्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं कपिल चिकित्सालय में स्ट्रक्चर 2 व्हीलचेयर व 50 बेडशीट भेंट की गई। नीमकाथाना के लाडले एवं अशोक चक्र से सम्मानित शहीद जेपी यादव की 19वीं पुण्यतिथि पर लोगों ने उनकी शहादत पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर विधायक सुरेश मोदी, वीरांगना प्रेम देवी, शहीद पुत्र गौरव, पुत्री गरिमा, सदर थाना अधिकारी लाल सिंह यादव, कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी, नवनिर्वाचित प्रधान मंजू यादव, दौलतराम गोयल, प्रवीण जाखड़, मोंटू कृष्णिया, दीपक महाजन, कृष्ण यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे नीमकाथाना में संसद सहित जेपी यादव स्मारक पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई
संसद शहीद जेपी यादव की 19 वीं पुण्यतिथि पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित
December 13, 2020
0