नीमकाथाना। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना का 66 वां स्थापना दिवस कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक ने की विशिष्ट अतिथि सत्य प्रकाश टेलर, रमेश चंद यादव, ओम प्रकाश शर्मा , हरि सिंह तंवर आदि थे। कार्यक्रम में स्काउट गाइड का महत्व बताया तथा कहा कि ऐसी गतिविधियों से समाज में एक अच्छे नागरिक का निर्माण होता है। कोविड-19 की महामारी से बचने के लिए उपाय बताएं इस अवसर पर स्थानीय संघ के स्काउट और गाइड ओं द्वारा रंगोली बनाई गई और छयासठ मोमबत्तियां जला कर रंगोली को सजाया गया। नगर पालिका द्वारा मास्क भी वितरण किए गए। स्काउट के द्वारा सोशियल डिस्टेंस नो मास्क नो एंट्री, साबुन से बार-बार हाथ धोना आदि का संदेश दिया और लोगों को जागरूक किया सीबीईओ सत्य प्रकाश टेलर ने कोरोना से बचने वाली सावधानियों की जानकारी दी। एसडीएम साधु राम जाट ने अशोक और चंपा के वृक्ष लगाए सीओ गाइड रितु शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सचिव दिलीप कुमार तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन गिरधारी लाल डावर ने किया। इस दौरान राधेश्याम योगी ,कैलाश चंद शर्मा, बाबूलाल किरोड़ीवाल, रामानंद शर्मा प्राचार्य, हंसा शर्मा, जगदीश चंद्र शर्मा ,शिम्भू दयाल सैनी ,राजेंद्र आर्य, अजय भारद्वाज ,नाथूराम सैनी ,पूर्व सचिव छैल बिहारी जाखड़ विक्रम सैनी, सुनील कुमार,आदि आदि लोग उपस्थित थे।
स्काउट गाइड का 66 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
November 11, 2020
0