करंट लगने से मौत के मामले में परिजनों का अस्पताल में विरोध प्रदर्शन, पांच घंटे बाद समझाइश कर शव का पोस्टमार्टम किया

Jkpublisher
0
नीमकाथाना। करंट लगने से युवक की मौत के मामले में प्रशासन एव प्रतिनिधि मंडल के बीच सफल वार्ता होने के बाद करीब 5 घण्टे के बाद मामला शांत हुआ। प्रशासन एव प्रतिनिधि मंडल के बीच पीड़ित परिवार को विभाग की ओर 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद, लाइन को शिफ्टिंग करवाने, विभाग पर मामला दर्ज होने के बाद परिजन शव लेने के लिए राजी हुए। वही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोपा दिया। जानकारी के अनुसार खेतडी के राजोता निवासी सुबे सिंह मोदी बाग स्थित अपने बहन के घर रहकर नीमकाथाना में मजदूरी का काम करता था। मंगलवार को काम से लौटकर छत पर जा रहा था इसी दौरान पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की करंट लगने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उसे कपिल अस्पताल लेकर आये जहा चिकित्सायो ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। वही परिजनों ने विधुत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। ओर परिजनों ने कपिल अस्पताल में विद्युत विभाग के लापरवाही कर्मचारियों व अधिकारियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 20 लाख रुपए एक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने एवं विद्युत लाइन को आबादी क्षेत्र से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया इस दौरान पाटन प्रधान संतोष गुर्जर भाजपा नेता सांवलराम यादव, बसपा नेता राजेश भाईडा छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद सैनी सहित अनेक लोग मौके पर पहुंचकर अस्पताल के बाहर नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए और विरोध जाहिर किया। सूचना पर प्रशिक्षु डीवाईएसपी करण सिंह कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी एवं विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर परिजनों से समझाइश की लेकिन परिजन मांगों को लेकर अड़े रहे बाद में उपखंड अधिकारी साधु राम जाट मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार की ओर से प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की वार्ता में पीड़ित परिवार को 5 लाख की आर्थिक मदद एवं विभाग पर एफ आई आर दर्ज, विद्युत लाइन को शिफ्टिंग करवाने पर सहमति बनी जिस पर प्रतिनिधिमंडल सहमति बनने के बाद शव लेने के लिए राजी हुए। कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया वही पुलिस मामले की जांच सुरु कर दी। दूसरी ओर विभाग के कर्मचारियों द्वारा 51 हजार रुपए की पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की घोषणा की। इस दौरान घटना को लेकर अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !