नीमकाथाना। निकटवर्ती ग्राम आगवाडी के अंतर्गत ढाणी भैंसावाली में स्थानीय प्रशासन ने बंद आम रास्ते को खुलवाया। जानकारी अनुसार कई महीनों से ढाणी में जाने वाले आम रास्ते को पत्थर और तार लगाकर बंद कर रखा था। जिसके चलते ढाणी वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ढाणी के आम रास्ते को खुलवाने को लेकर न्यायालय में रास्ता खुलवाने को लेकर दावा किया। जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने सांवरमल वगैरह बनाम भेभाराम वगैरह अंतर्गत धारा 251 अंतर्गत धारा 1955 के तहत रास्ता खुलवाने का निर्णय दिया। आदेश की पालना करते हुए भूअभिलेख निरीक्षक हल्का पटवारी ने पुलिस की मौजूदगी में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को हटाते हुए रास्ते को खुलवाया। गौरतलब है कि यह रास्ता सिरोही नदी से ढाणी सालावाली होता हुआ ढाणी भैसवाली जाता है। तहसीलदार सत्यवीर यादव जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय के आदेश के तहत रास्ते पर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई है जो शांतिपूर्वक हटा दिया गया है।
अतिक्रमण को हटाकर प्रशासन ने खुलवाया रास्ता, कई महीनों से था बंद
October 13, 2020
0