Breaking News: पाटन कस्बे में आये 5 कोरोना पाॅजिटीव...

नीमकाथाना/मनीष टांक। कोरोना संकट खत्म होने का नाम ही नहीं ले पा रहा है आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है, ऐसे में आमजन कोरोना संकट से घबराया हुआ है।

The city of Imatra is closing its services because of the corona virus |  Imatra

सरकार के आदेशों की पालना के बावजूद भी लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, मुंह पर मास्क लगाना, हाथों को सैनिटाइजर करना आदि सब कुछ करने के बावजूद भी कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। ऐसे में डाबला चैकी से 2 पुलिस कर्मी, 1 रामपुरा बेगाकी नांगल से, 1 सोहनपुरा डुंगा की नांगल तथा 1 पाटन एस.बी.आई बैंक कर्मचारी कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए। जिसके चलते क्षेत्र में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे पांव पसारना शुरू कर दिया है जिसके चलते  क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक यादव ने संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि 29 सैम्पल लिए गऐ थे जिसमें 5 की रिपोर्ट पाॅजिटीव आई है। पाटन एस.बी.आई बैंक कर्मचारी को संावली भिजवाया जा रहा है तथा शेष 4 को हाॅम आईसोलेट किया गया है।
Tags


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !