पाटन पुलिस ने जुआ खेलते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर राशि बरामद की

Jkpublisher
नीमकाथाना@पाटन पुलिस कस्बे में जुआ खेलते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एचसी सरदाराराम ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पाटन स्टैंड के पास 5 लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं। जिस पर में और शंकरलाल, संदीप, चालक रणवीर सिंह को मौके पर पुहुचें।
टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर डाबला रोड पर जुआ खेलते हुए दशरथ सिंह, सुंदरलाल, आरिफ, अमर सिंह, रोशन को गिरफ्तार किया गया। मौके पर से जुआ सामग्री सहित 1630 नगद एवं 52 ताश के पत्तों को बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज कर अनुसंधान जारी है। आरोपी आरिफ व रोशन अब हरि हैं जिनके विरुद्ध पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !