नीमकाथाना@पाटन पुलिस कस्बे में जुआ खेलते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एचसी सरदाराराम ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पाटन स्टैंड के पास 5 लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं। जिस पर में और शंकरलाल, संदीप, चालक रणवीर सिंह को मौके पर पुहुचें।
टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर डाबला रोड पर जुआ खेलते हुए दशरथ सिंह, सुंदरलाल, आरिफ, अमर सिंह, रोशन को गिरफ्तार किया गया। मौके पर से जुआ सामग्री सहित 1630 नगद एवं 52 ताश के पत्तों को बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज कर अनुसंधान जारी है। आरोपी आरिफ व रोशन अब हरि हैं जिनके विरुद्ध पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैंपाटन पुलिस ने जुआ खेलते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर राशि बरामद की
September 13, 2020