नीमकाथाना@ भारतीय कलाकार संघ सीकर के अध्यक्ष सुरेश चंद यादव ने बताया कि शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा आयोजित दस दिवसीय पेंटिंग वर्कशॉप में गजानंद मोदी उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमकाथाना के व्याख्याता सी. आर यादव ने माउंट आबू में प्रकृति चित्रण कर अपने कला का प्रदर्शन किया है
सी. आर यादव पौराणिक कथा व्यक्ति चित्र व प्रकृति चित्रण के सिद्ध हस्त कलाकार हैं जो सीकर जिले के श्रेष्ठ कलाकारों में जाने जाते हैं इसके अलावा राजस्थान के अनेक कला प्रदर्शनीयों में भी अपनी भूमिका निभाई और सी. आर यादव जल रंग के श्रेष्ठ कलाकार राम जेसवाल की तकनीक पर भी प्रकृति चित्रण बनाए हैंयादव ने 10 दिवसीय पेंटिंग वर्कशॉप में निभाई भूमिका
September 06, 2020